लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : कटिहार – बरौनी रेलखंड पर बुधवार को घास काटने गई मां-बेटी की एक ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना पसराहा रेलवे स्टेशन से करीब दो किमी पूर्व पीलर संख्या 89/22 और 90/22 के बीच का बताया जा रहा है.
मृतका की पहचान पसराहा थाना क्षेत्र के महद्दीपपुर छड़की निवासी नवल मंडल की पत्नी 55 वर्षीय लक्ष्मी देवी एवं पुत्री 17 वर्षीय ममता कुमारी के रूप में हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. एक साथ परिवार के दो सदस्यों की मौत के बाद परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया. बताया जाता है कि लक्ष्मी देवी अपनी पुत्री ममता कुमारी के साथ रोज की तरह घास काटने पसराहा रेलवे ट्रैक के पास गई थी और रेल ट्रैक के बगल में मां बेटी घास काट रही थी. इसी दौरान ट्रेन आने की आवाज सुनकर दूसरी ट्रेक पर चली गई. इसी बीच दूसरी तरफ से उस ट्रैक पर आ रही एक दूसरी ट्रेन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मां-बेटी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

