Breaking News
IMG 20200902 WA0007

ट्रेन की चपेट में आने से मां – बेटी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत




लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : कटिहार – बरौनी रेलखंड पर बुधवार को घास काटने गई मां-बेटी की एक ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना पसराहा रेलवे स्टेशन से करीब दो किमी पूर्व पीलर संख्या 89/22 और 90/22 के बीच का बताया जा रहा है.

20200823 175820

मृतका की पहचान पसराहा थाना क्षेत्र के महद्दीपपुर छड़की निवासी नवल मंडल की पत्नी 55 वर्षीय लक्ष्मी देवी एवं पुत्री 17 वर्षीय ममता कुमारी के रूप में हुई है.

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. एक साथ परिवार के दो सदस्यों की मौत के बाद परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया. बताया जाता है कि लक्ष्मी देवी अपनी पुत्री ममता कुमारी के साथ रोज की तरह घास काटने पसराहा रेलवे ट्रैक के पास गई थी और रेल ट्रैक के बगल में मां बेटी घास काट रही थी. इसी दौरान ट्रेन आने की आवाज सुनकर दूसरी ट्रेक पर चली गई. इसी बीच दूसरी तरफ से उस ट्रैक पर आ रही एक दूसरी ट्रेन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मां-बेटी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!