Breaking News

ट्रक एवं ट्रैक्टर एसोसिएशन की संयुक्त बैठक में लिया गया कई अहम निर्णय




लाइव खगड़िया : जिला ट्रक एवं ट्रैक्टर ओनर एसोसिएशन की संयुक्त बैठक रविवार को राम टोल कोठिया  में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता ट्रक ओनर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष शिवराज यादव एवं संचालन ट्रैक्टर एसोसिएशन के मनोज कुमार ने किया.

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया रैक पॉइंट पर अंडर लोड गाड़ी का परिचालन किया जायेगा. साथ ही इसके लिए निर्धारित भाड़ा तय किया गया. वहीं कहा गया कि यदि व्यवसायी अंडरलोड भारा वहन नहीं करेंगे तो रैक पॉइंट को जाम कर दिया जाएगा. जिसकी रूपरेखा अगले रविवार को आयोजित होने वाले बैठक में तय करने की बातें कही गई.

बैठक में जिले में बाहरी गाड़ी को बुलाकर ओवरलोड माल लोड कर कमीशनखोरी का चल रहे खेल को अभिलंब बंद करने पर बल दिया गया. वहीं निर्णय लिया गया कि रैक पॉइंट से माल ढुलाई के 2 दिनों के अंदर गाड़ी मालिक को भारा भुगतान करना होगा. साथ ही  इस संदर्भ में एसोसिएशन की मांगों से व्यवसायी को अवगत कराने का निर्णय लिया गया.

……….

बैठक में ट्रक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष साजो यादव, उपाध्यक्ष चंदन सिंह, अमरीश कुमार, मनोज चौरसिया, रितेश चौरसिया, रंजन राय एवं ट्रैक्टर एसोसिएशन के मनोज कुमार यादव, वीरू यादव, राजू यादव, साहिब सिंह, राम सुधीर साह, अवधेश सिंह, कपिल देव पासवान, ओम कुमार, रमन जी, नीरज कुमार, सकलदेव यादव आदि उपस्थित थे.

Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!