
राष्ट्रीय खेल दिवस पर छलक आया हॉकी संघ के सचिव विकाश कुमार का दर्द
लाइव खगड़िया : हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर शनिवार को जिला हॉकी संघ के द्वारा कोशी कॉलेज मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर केक काटा गया और मिठाईयां बांटी गई. राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता शतरंज संघ के सचिव विप्लव रणधीर ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद ने भारत के एक खेल को स्वर्णिम इतिहास दिया है. जिससे वे खिलाड़ियो के आदर्श बन गये. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा उन्हें भारत रत्न नहीं दिया जाना सरकार की खेल के प्रति स्वच्छ मानसिकता को नहीं दर्शाता है.
वही हॉकी संघ के सचिव विकाश कुमार ने कहा कि आज सरकारी पदाधिकारियों की अड़ियल रवैेये ने जिले में खेल को पीछे धकेल दिया है. जिससे जिले के युवा पीढ़ी नशा और अपराध की दिशा में भटक जा रहे हैं. जबकि राष्ट्रीय खिलाड़ी नवनीत कौर ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि जिला प्रशासन जिले में एस्ट्रो टर्फ का निर्माण, एकलव्य सेन्टर की स्थापना करने की दिशा में पहल करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिलों में एकलव्य सेन्टर खुल चुका है लेकिन खगड़िया जिला ही ऐसा है जहां प्रशिक्षण सेन्टर नहीं है.
कार्य्रकम में प्रो कबड्डी खिलाड़ी अरमान, रग्बी के नेशनल खिलाड़ी कविता कुमारी, हॉकी के पल्लवी कुमारी, रिमझिम कुमारी, स्वास्तिका, सोनाली, ज्योति, नाजरीन आगा, शिवानी, मोनू कुमार, रजनीश, अजय, गोपी, नंदकिशोर व नीतीश कुमार, फुटबॉल के जितेंद्र कुमार, बमबम, राजेश कुमार, सलाम कुमार, संतोष कुमार, एथलेटिक्स के रणधीर, राजा, प्रिंस, अमित, बबली, बिट्टू व राजा एवं बैडमिंटन के जेसिका कुमारी, राकेश कुमार, तनिष्का, रणधीर आदि मौजूद थे.