Breaking News

मथार एकनियां दियारा तक बनेगी सड़क,दूर होगी आवागमन की समस्या : MLA




लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के मथार में अशोक सम्राट के घर के नजदीक मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत प्राक्कलित राशि सात लाख एक हजार की लागत से निर्मित बाढ़ -आपदा शरण स्थली भवन का उद्घाटन शुक्रवार को जदयू विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा किया गया. इससे पहले विधायक ने एकनियां दियारा, सोसाइटी टोला, इंग्लिश टोला व मथार आदि गांवों के बाढ़ से प्रभावित परिवारों से मिलकर उन्हें  हर संभव राहत व सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं उन्होंने कहा कि किसानों का फसल बर्बाद हो गया और इलाके के मजदूरों को बाढ़ के कारण काम नहीं मिल पा रहा है, जो चिंता का विषय है.

उद्धाटन के मौके पर विधायक ने कहा कि नवनिर्मित भवन बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए शरण स्थली है और साथ ही बाढ़ जैसे आपदा की घड़ी में आपदा प्रबंधन के लिए इसका उपयोग किया जा सकेगा. जबकि अन्य दिनों में शादी-विवाह के समय अतिथियों के ठहरने के लिए भी यह भवन सुलभ व उत्तम सिद्ध होगा. 

मौके पर विधायक ने रहीमपुर दक्षिणी, रहीमपुर मध्य और रहीमपुर उत्तरी पंचायत को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित कराने की दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र देकर बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सहायता पहुंचाने  के लिए अनुरोध किये जाने की बातें कही. साथ ही उन्होंने कहा कि नन्हकू मंडल टोला स्थित मरगंग धार में बने पुल का एप्रोच पथ अब जल्द ही बनेगा और इस पथ निर्माण कार्य योजना की स्वीकृति मिल गई है और निविदा भी हो गया है. वहीं उन्होंने बताया कि बाढ़ का कहर समाप्त होते ही एनएच 31 नन्हकू मंडल टोला, बजरंगबली ढ़ाला से मथार एकनियां दियारा तक सड़क निर्माण होगा और दियारा के लोगों की अब जल्द ही आवागमन की समस्या दूर हो जाएगी. 

मौके पर युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष साम्बवीर यादव, रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के  पूर्व मुखिया पृथ्वीराज यादव उर्फ बल्लो यादव, पूर्व सरपंच शिवनन्दन प्रसाद यादव , पूर्व सरपंच साधू यादव  पूर्व पंसस अशोक यादव, पूर्व जिला पार्षद् कृष्ण देव यादव, अशोक सम्राट, कुन्दन कुमार यादव , शिवन तांती, वकिल शर्मा, उप मुखिया रामाकांत दास, अरूण यादव, भूषण यादव, सेवा निवृत, भादेश्वर प्रसाद यादव, संजय यादव, सुजाता कुमारी, रामविनय यादव, अखिलेश कुमार यादव, राजाराम यादव, विपीन साह, छोटेलाल चौधरी आदि उपस्थित थे.

Check Also

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी

error: Content is protected !!