
गली-नाली पक्कीकरण योजना के तहत सड़क व नाला निर्माण कार्य का उद्धाटन
लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के बछौता पंचायत के वार्ड नंबर 15 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत गली-नाली पक्कीकरण एवं नल-जल योजना का उद्घाटन वार्ड नं 15 के वार्ड सदस्य चंदन कुमार साह एवं बछौता पंचायत के मुखिया सुनील कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया.
वहीं मुखिया सुनील कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय के अंतर्गत गली-नाली पक्कीकरण व नल का जल योजना का लाभ पंचायत के लोगों को पहुंचाने के लिये वे प्रतिबद्ध हैं. जबकि वार्ड सदस्य चंदन कुमार ने कहा कि उनका हर संभव प्रयास रहा है कि वे पंचायत के अपने वार्ड में सभी रोड एवं गली में नल का जल योजना को धरातल पर उतारें, ताकि लोगों को सुविधा सके.
इस अवसर पर स्मार्ट युवा क्लब, बछौता के सचिव रजनीश कुमार ने कहा कि सरकार की योजना तभी सफल होंगी जब समाज के अंतिम व्यक्ति तक नल का जल, पक्की सड़कें व बिजली पहुचेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अब स्वछ्ता एवं शिक्षा के प्रति जागरूक होकर समाज के विकास में योगदान देने की जरुरत है.
मौके पर पंचायत सचिव कैलाशपति, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर राहुल कुमार, स्मार्ट युवा क्लब के सदस्य अविनाश कुमार व अमन कुमार, पूर्व पुलिस प्रशिक्षण अधीक्षक वकील मंडल, समाजसेवी राजनीति साह, जाप पार्टी एससीएसटी के जिलाध्यक्ष किशोर दास, श्रीकांत पोद्दार, पूर्व वार्ड सदस्य दिनेश दास, समाजिक नेता राजेन्द्र साह, सुबोध साह, वरिष्ठ नागरिक कालेश्वर यादव, चितरंजन सिंह आदि मौजूद थे.