लाइव खगड़िया : शहर के जय प्रकाश नगर के नाला रोड निवासी पूर्व वार्ड पार्षद मोहम्मद शाहबउद्दीन को सोनपुर मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) का सदस्य के तौर पर मनोनीत किया गया है. इस संदर्भ में पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक ने मनोनयन पत्र जारी कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय सांसद चौधरी महबूब अली कैसर के अनुमोदन पर मोहम्मद शाहबउद्दीन को डी.आर.यू.सी.सी. सोनपुर मंडल के प्रतिनिधि के रूप में 31 दिसम्बर 2021 तक के लिए मनोनीत किया गया है.
उल्लेखनीय है कि मोहम्मद शाहबउद्दीन खगड़िया जिला सुन्नी वक्फ बोर्ड के सचिव भी हैं. साथ ही वे जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं. उधर मोहम्मद शाहबउद्दीन को रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का सदस्य मनोनीत किये जाने की खबर पर उन्हें बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इस कड़ी में युवा जदयू के जिलाध्यक्ष विक्रम कुमार यादव, सामाजिक कार्यकर्ता बबलू मंडल व अरविन्द मोहन, मोहम्मद सलाम सहित विभिन्न संगठनों के कई अन्य नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हर्ष जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी है..
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform