लाइव खगड़िया : छठे चरण के शिक्षक नियोजन 2019 को लेकर नगर परिषद के पैनल निर्माण समिति की बैठक गुरूवार को आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता नगर सभापति सह पैनल निर्माण समिति के अध्यक्ष सीता कुमारी ने किया. बैठक में कक्षा-6 से 8 में संस्कृत एवं उर्दू विषयों में एक-एक रिक्ति के लिए अंतिम मेधा सूची को अनुमोदित किया गया.
इस अवसर पर श्री राजीव कुमार गुप्ता, नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के आदेशानुसार अभ्यर्थियों की सुगमता को ध्यान में रखते हुए अनुमोदित मेधा सूची को जिले के एनआईसी की बेबसाईट पर अपलोड किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि चयनित अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग से आदेश प्राप्त होने के बाद नियोजन पत्र दिया जायेगा.
मौके पर नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल, बबीता देवी, मनोनित सदस्य बबीता देवी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मो नजीबुल्ला, शिक्षक कुमार कुन्दन किशोर, बाल्मिकी दास एवं सहायक अभिमन्यु सिंह उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
