Breaking News
IMG 20180711 WA0004

विधायक ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का किया चेक वितरित

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित स्वयं सहायता समुह भवन में बुधवार को विभिन्न पंचायतों से चयनित कुल 40 लाभुकों के बीच राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस -बीस हजार रूपये का चेक वितरण स्थानीय विधायक रामानंद प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया.IMG 20180606 WA0003वहीं विधायक ने उपस्थित पदाधिकारियों को सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश देते हए कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ शत-प्रतिशत लोगो तक पहुंचाना है.साथ ही उन्होंने कहा कि वृद्धा पेंशन,प्रधानमंत्री आवास आदि योजना में किसी भी तरह की कोताही न बरतें.IMG 20180711 WA0004मौके पर गोगरी के अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष मंडल, बीडीओ रविशंकर कुमार, प्रखंड प्रमुख धनंजय सिंह उर्फ मोदी, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कवेला के मुखिया बालकृष्ण शर्मा,ललन शर्मा उपस्थित थे.IMG 20180708 WA0003

यह भी पढें :चोरी की चार बाइक के साथ झपटमार गिरोह कोढा का आधा दर्जन सदस्य धराया

Check Also

IMG 20260118 201944

परबत्ता में अखबार पढ़ने की संस्कृति विकसित करने वाले अजय कुमार राय का निधन

परबत्ता में अखबार पढ़ने की संस्कृति विकसित करने वाले अजय कुमार राय का निधन

error: Content is protected !!