
एक से तीन सितंबर तक संविदा कर्मी रहेंगे सामूहिक अवकाश पर
लाइव खगड़िया : बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष तथा बिहार राज्य संविदा कर्मी महा संघ के सह जिला अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि बिहार राज्य संविदा कर्मी महा संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार सर्राफ, प्रदेश संयोजक आशीष कुमार, प्रदेश महासचिव आलोक कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार कमल , प्रदेश सचिव शंभू शंकर उपाध्याय एवं उनके द्वारा मुख्यमंत्री को राज्य के ग्रामीण आवास कर्मी, पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत तकनीकी सहायक, कार्यपालक सहायक सहित सभी संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मियों को वेतनमान व स्थायीकरण करने हेतु कई बार पत्राचार किया गया. इस बाबत उच्चस्तरीय कमिटी की अनुशंसा को बिहार मंत्री मंडल के द्वारा स्वीकृति भी किया जा चुका है. जिसका सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार के संकल्प-12534 दिनांक 17 सितम्बर 2018 एवं बिहार गजट में प्रकाशन भी किया जा चुका है.
साथ ही उन्होंने कहा कि संविदा कर्मी सरकार के विभिन्न कार्यों को ससमय सफलतापूर्वक संचालित एवं निष्पादित करते आ रहे हैं. लेकिन उन कर्मियों को नियमितिकरण का प्रदत्त सभी लाभ अभी तक नहीं दिये जाने के कारण कर्मी शोषित-प्रताड़ित हो रहे हैं. ऐसे में बिहार राज्य संविदा कर्मी महा संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर संविदा कर्मी 01 से 03 सितम्बर तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. जिसमें आवास कर्मी भी शामिल हैं. वहीं बताया गया है कि इसकी लिखित सूचना जिला पदाधिकारी तथा उप विकास आयुक्त के दे दी गई है.