
जल जीवन हरियाली योजना में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं : विधायक
लाइव खगड़िया : जल-जीवन-हरियाली योजना को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता जदयू विधायक पूनम देवी यादव ने किया. मौके पर उन्होंने जल-जीवन-हरियाली योजना पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए इस योजना को धरातल पर उतारने की अपील किया. वहीं उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पौधारोपण भी किया जा रहा है.विधायक ने लोगों से पौधारोपण करने की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता के आभाव में लोगों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. जितना जीवन के लिये जल जरुरी है, उतना ही हरियाली भी है.
मौके पर विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाये गये कार्यक्रम जल-जीवन-हरियाली की चर्चा करते हुए कहा कि जलकर, तलाब, आहर व पैन जैसे महत्वपूर्ण कार्य कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार में जल -जीवन -हरियाली कार्यक्रम चलाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक मिशाल कायम किया है और जरूरत इस कार्यक्रम को यथावत बनाये रखने की है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत हर कार्यों को निष्पक्षतापूर्वक धरातल पर उतारा जायेगा और योजना में जरा सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.