Breaking News

मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप गतिविधियों के तहत रंगोली व मेंहदी कार्यक्रम




लाइव खगड़िया : आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के मद्देनजर स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में सोमवार को जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से  रंगोली व मेंहदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सदर प्रखंड सहित मानसी, गोगरी, परबत्ता, बेलदौर, अलौली व चौथम प्रखंड में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं की सहायता से महिलाओं की जगरूकता के लिए गोष्ठी, बैठक, रैली, मेंहदी, रंगोली कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक दूरी का पालन करते हुए किया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह- जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष के निर्देश पर स्वीप कोषांग के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. स्वीप कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी आदित्य कुमार पीयूष, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राज ऐश्वर्या श्री एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस नीना सिंह के द्वारा लोगों मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. साथ ही जिले के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारीयों के द्वारा भी आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बैठक कर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए महिलाओं व आमजनों को जागरूक किया जा रहा है. 

स्वीप जागरूकता कार्यक्रम के तहत कोरोना संक्रमण से बचाव करते हुए अपने मत का प्रयोग करने के बारे में जागरूक किया जा रहा है. कार्यक्रम के तहत भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के सरल पंजीकरण एवं आसानी से पहचान हेतु पीडब्लूडी एप्लीकेशन का प्रचार-प्रसार स्वीप कोषांग के द्वारा आधिकारिक, फेसबुक व ट्विटर जैसे सोशल साइट के माध्यम से किया जा रहा है.

Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!