
चुनाव को लेकर गठित कोषांग के अधिकारियों के साथ डीएम की बैठक
लाइव खगड़िया : जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गठित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, नोडल अधिकारी, सहायक अधिकारी आदि के साथ सोमवार को बैठक किया. वहीं उन्होंने पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया.
मौके पर डीएम ने बारी बारी से सभी कोषांगों के उत्तरदायित्व एवं कर्तव्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया. साथ ही उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी के तौर पर सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने अपने कोषांगों की बैठक कर कार्यवाही का प्रतिवेदन उपलब्ध करायें.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी अधिकारी को निर्वाचन कार्य को पूरी गंभीरता के साथ संपादित करने का निर्देश दिया. निर्वाचन पदाधिकारी ने स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी आदित्य कुमार पीयूष व उपस्थित DPO, ICDs तथा CDPOs को जिला स्वीप प्लान के अनुसार मतदाता जागरूकता को लेकर बनाई गई गतिविधियों के कैलेंडर के अनुसार कार्य प्रारंभ करने का निर्देश देते हुए कहा कि अगली बैठक में सभी कोषांग के कार्यों की समीक्षा की जाएगी.