लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के चौथम प्रखंड के अग्रहण पंचायत के भरना मुसहरी और चौधरी टोले में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ चंदन यादव के द्वारा लगभग 500 बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया गया. इस क्रम में सूखा राशन, मास्क का एक हजार पैकेट एवं छोटे बच्चों के लिए कपड़ा का वितरण किया गया.
मौके पर कांग्रेस नेता ने बताया कि बिहार बुरी तरह से बाढ़ की चपेट में है और बड़ी संख्या में लोग बेघर हुए हैं. जिसके सामने भोजन आदि की समस्या है. साथ ही उन्होंने कहा कि एक तरफ बाढ़ और दूसरी तरफ कोरोनो से बिहार की जनता बुरी तरह त्रस्त हैं.
मौके पर प्रोलअब्दुल सलाम, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सीमा कुमारी, एनएसयूआई के प्रदेश सचिव नवीन कुमार, ज़िला अध्यक्ष नितिन पटेल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष गौरव कुमार, जिला सचिव कुणाल पोद्दार, ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अविनाश निषाद, निकेश यादव, पांडव कुमार, गोविंद कुमार, रमन राज, मोहित यादव, ललन निषाद, प्रभाकर कुमार, लक्ष्मण यादव, अभिषेक, गोलू मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
