लाइव खगड़िया : ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर एक बार फिर सस्ते में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीदने का मौका मिल रहा है. Amazon की लेटेस्ट Best of Tech Sale 2020 गुरूवार 20 अगस्त से लाइव हो गई है. इस सेल के दौरान लैपटॉप, कैमरा, ईयरफोन, वायरलेस इयरबड्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. साथ ही इन प्रोडक्ट की खरीद पर नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. वहीं ही स्मार्टफोन और अन्य प्रोडक्ट पर भी डिस्काउंट ऑफर है.
सेल के दौरान इन प्रोडक्ट पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट 
सेल के दौरान 45,000 रुपए वाला Samsung Galaxy Note 10 Lite स्मार्टफोन 39,999 रुपए एवं 12,700 रूपये वाला Samsung Galaxy 8.0 टैब 11,993 रूपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है. साथ ही फोन को तीन माह की नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है. Oppo A5 2020 स्मार्टफोन सेल के दौरान 15,990 रुपए की बजाय 11,990 रुपए में एवं Oppo A52 स्मार्टफोन 19,990 की जगह 16,990 में खरीदा जा सकता है. साथ ही फोन को 3 माह की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकेगा. Redmi 8A Dual स्मार्ट फोन 8,499 रुपए के बजाय 7,499 रुपए में खरीदा जा सकेगा.
Philips 32 इंच Led Smart TV को Best of Technology 2020 सेल में 34,990 रूये की जगह मात्र 16,990 रुपए में खरीदा जा सकेगा. 10th जनरेशन Lenovo Ideapad Slim 3i लैपटॉप सेल के दौरान 53,390 की जगह 36,490 रुपए में खरीदा जा सकेगा. Asus VivoBook 15 X5 लैपटॉप Amazon Sale के दौरान 78,990 रुपए की बजाय 64,948 रुपए में खरीदा जा सकेगा. कैमरा और कैमरा एसेसरीज जैसे Tripod, Webcams, LED रिंग लाइट पर सेल के दौरान डिस्काउंट उपलब्ध है. उल्लेखनीय है कि Amazon समय-समय पर प्रोडक्ट पर डिस्काउंट घटाती-बढ़ाती रहती है.

Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform