देश बचाओ अभियान के बैनर तले विभिन्न संगठन के नेताओं ने दिया धरना
लाइव खगड़िया : देश बचाओ अभियान के बैनर तले भाकपा माले, आजपा राष्ट्रीय, राकांपा, प्रगति लेखक संघ, महिला विकास सेवा संस्थान, फरकिया मिशन, एन ए पी एम, एस यू सी आई, वी आईपी के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को सदर अस्पताल चौक पर केन्द्र व प्रदेश की सरकार के नीति के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया. वहीं केन्द्र व राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई.
धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व माले के जिला संयोजक सह फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्षता किरण देव यादव ने किया. वहीं उन्होंनेव देश को बांटने, भेदभावपूर्ण राजनीति व दमनकारी नीति बंद करने की मांग करते हुए कहा कि संवैधानिक मूल्यो को बचाकर ही देश के बचाया जा सकता है. साथ ही उन्होने राष्ट्रपति से डॉ कफील खान, राजू बैठा को रिहा करने सहित बरबरे राव, सुधा भरद्वाज, गौतम नवलखा, सोमा सेन आदि जैसे नेताओ पर की गयी राजनीतिक झूठा मुकदमा वापस लेने तथा अभिव्यक्ति की आजादी , संवैधानिक अधिकार , मानवाधिकार , लोकतांत्रिक अधिकार हनन करने पर रोक लगाने की मांग किया.
इस अवसर पर प्रगतिशील लेखक संघ के नेता उपेन्द्र कुमार ने कहा कि मोदी सरकार बदले की भावना की राजनीति कर दमनकारी नीति अपना रही है और चुन-चुनकर राष्ट्रीय सामाजिक व राजनीतक नेताओ को रासुका कानून के तहत जेल में बंद कर केस में फंसाया जा रहा है. वहीं आजपा के प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर ने सरकार से बाढ पीडितो को राहत देने, कोरोना का समुचित जांच व इलाज कराने, किसानों को सभी कर्ज माफ करने, व मक्का का समर्थन मूल्य देने की मांग किया. जबकि राकांपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि लाल किला , हवाई अड्डा , रेल , बिजली , स्वास्थ्य , शिक्षा , दूरसंचार , कोयला सहित देश की संपत्ति को निजीकरण कर बेरोजगारो की फौज तैयार किया जा रहा है. मौके पर महिला विकास सेवा संस्थान के संरक्षक मधुबाला, तितली भारती , वेद प्रकाश , जितेन्द्र कुमार , प्राणेश कुमार , सुनील कुमार , धर्मेन्द्र कुमार, अशोक देव , पांडव ठाकुर आदि उपस्थित थे.