जाप युवा परिषद का विस्तार, कई को मिली नई जिम्मेदारी
लाइव खगड़िया : जाप के जिला कार्यालय में सोमवार को जाप युवा परिषद् की एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता युवा परिषद् के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विक्रांत कुमार उर्फ़ विक्की आर्य तथा संचालन जाप किसान सेल के जिलाध्यक्ष सुनील चौरासिया ने किया. वहीं दर्जनों युवाओं ने जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया. साथ ही कुंजबिहारी पासवान को जाप के सदर प्रखंड अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया.
वहीं जन अधिकार युवा परिषद का विस्तार करते हुए टीपू सुल्तान मसूरी को जिला उपाध्यक्ष , मोहम्मद इंसान, मोहम्मद राहुल, मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद तनवीर व मोहम्मद मकसूद को जिला महासचिव, मोहम्मद मकसूद को सदर प्रखंड अध्यक्ष, मोहम्मद समी उल्ला उर्फ बाबुल को प्रखंड सचिव, मोहम्मद राजू को गोगरी प्रखंड अध्यक्ष, मोहम्मद साजन को प्रखंड सचिव, मोहम्मद मेहरा को कोठिया पंचायत अध्यक्ष, मोहम्मद फजल को पंचायत सचिव एवं मोहम्मद दिलबर को पंचायत महासचिव के पद पर मनोनीत किया गया.
मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य अजीत सरकार, जापएससी-एसटी सेल के जिला अध्यक्ष किशोर दास, युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू , जाप छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रोशन कुमार, जाप नेता सुमित आर्यन, संजय यादव, दयानंद यादव आदि मौजूद थे.