स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं ने लिया नैतिक मूल्यों को जीवन में पिरोने का संकल्प
लाइव खगड़िया : जिले में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस क्रम में विद्यालयों, सरकारी व सामाजिक प्रतिष्ठानों में झंडारोहण किया गया. हलांकि वैश्विक महामारी के कारण लोगों ने सादगी से आजादी का जश्न मनाया.
जिले के आवास बोर्ड स्थित राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया.इस अवसर पर प्रोफेसर इंद्रजीत, पुस्तकालय अध्यक्ष रामानंद कुमार, कॉलेज के कर्मचारी मिलन कुमार व मिथुन कुमार एवं कॉलेज की छात्राध्यापिका वैशाली कुमारी, दिगंबर कुमार, राहुल कुमार, इंद्रजीत कुमार, अमित कुमार आदि उपस्थित थे.
उधर नेहरू युवा केन्द्र के जिला कार्यालय परिसर में जिला युवा समन्वयक सागर माहेश्वरी की अध्यक्षता में झंडोतोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर जिला युवा समन्वयक सागर माहेश्वरी ने युवा क्लबों के पदाधिकारी व सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी में महापुरुषो का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. जिसके बदौलत ही 15 अगस्त 1947 को देश को ब्रिटिश शासन की गुलामी के जंजीरों से मुक्त कराया जा सका.
वहीं लेखापाल बौए लाल यादव ने कहा 15 अगस्त 1947 का दिन भारत के लिए बहुत भाग्यशाली दिन था. इस दिन अंग्रजों की लगभग 200 वर्ष गुलामी के बाद देश को आज़ादी मिली थी. भारत को आज़ादी दिलाने के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों को अपनी जान गवानी पड़ी थी. स्वतंत्रता सेनानियों के कठिन संघर्ष के बाद भारत अंग्रजों की हुकूमत से आज़ाद हुआ था.
मौके पर स्मार्ट युवा क्लब, बछौता के सचिव रजनीश कुमार ने स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति श्रद्धांजली अर्पित करते हुए युवाओं को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में पिरोने का संकल्प दिलाया. साथ ही उन्होंने कहा कि सकारत्मक माहौल पैदा कर समाज की बहन-बेटियों को सम्मान की नजर से देखें, ताकि वो भी आजाद जीवन जी सकें. उन्होंने आज के परिवेश में संकीर्ण विचारो से युवाओं को खुद को मुक्त करने की जरुरत बताया.
इस अवसर पर कबड्डी कोच विकास कुमार, कबड्डी खिलाड़ी उपासना कुमारी, रिया कुमारी, नेहा कुमारी, आराधना कुमारी, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कविता कुमारी, प्रकाश कुमार, पांडव कुमार, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पूजा कुमारी, अंजु कुमारी, मधु कुमारी, कुमार शानु, गणेश कुमार, रितेश कुमार, आलोक कुमार, रविशंकर कुमार, सुभाष कुमार, रोहन कुमार आदि मौजूद थे.