Breaking News
वायरल तस्वीर

आरोपी युवक की पिटाई व बाल मुंडवा गांव घुमाने मामले में प्राथमिकी दर्ज

लाइव खगड़िया : छेड़खानी के आरोप में युवक के साथ लोगों के द्वारा पिटाई एवं बाल मुड़वा कर उसे गांव में घुमाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया था. घटना जिले के बेलदौर थाना के महीनाथनगर गांव का बताया जाता है. 

मिली जानकारी के अनुसार जांच में युवक मनोज कुमार के साथ गाली गलौज व मारपीट सहित मुखिया की उपस्थिति में युवक का बाल मुंड़वा कर उसके मुंह में कालिख लगा गांव घुमाए जाने की बात सामने आई है. इस संदर्भ में बेलदौर थाना में महिनाथनगर के 9 व्यक्ति व नाई एवं 10-15 अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
उधर पीड़ित लड़की के पिता के लिखित बयान पर मनोज कुमार के विरुद्ध भी बेलदौर थाना में पोस्को एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों ही कांड का पर्यवेक्षण गोगरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को शीघ्र करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के द्वारा दिया गया है. साथ ही सभी आरोपितों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने को लेकर बेलदौर के थानाध्यक्ष को एसपी द्वारा निर्देशित किया गया है.

Check Also

सांसद ने किया बेलदौर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

सांसद ने किया बेलदौर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

error: Content is protected !!