Breaking News
IMG 20200816 WA0007
वायरल तस्वीर

आरोपी युवक की पिटाई व बाल मुंडवा गांव घुमाने मामले में प्राथमिकी दर्ज

20200815 174901 1

लाइव खगड़िया : छेड़खानी के आरोप में युवक के साथ लोगों के द्वारा पिटाई एवं बाल मुड़वा कर उसे गांव में घुमाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया था. घटना जिले के बेलदौर थाना के महीनाथनगर गांव का बताया जाता है.

मिली जानकारी के अनुसार जांच में युवक मनोज कुमार के साथ गाली गलौज व मारपीट सहित मुखिया की उपस्थिति में युवक का बाल मुंड़वा कर उसके मुंह में कालिख लगा गांव घुमाए जाने की बात सामने आई है. इस संदर्भ में बेलदौर थाना में महिनाथनगर के 9 व्यक्ति व नाई एवं 10-15 अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
उधर पीड़ित लड़की के पिता के लिखित बयान पर मनोज कुमार के विरुद्ध भी बेलदौर थाना में पोस्को एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों ही कांड का पर्यवेक्षण गोगरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को शीघ्र करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के द्वारा दिया गया है. साथ ही सभी आरोपितों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने को लेकर बेलदौर के थानाध्यक्ष को एसपी द्वारा निर्देशित किया गया है.

Check Also

Khagaria SP Rakesh Kumar 1766152800830

खगड़िया पुलिस की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

खगड़िया पुलिस की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

error: Content is protected !!