लाइव खगड़िया : बिहार चिकित्सा कर्मचारी संघ (इंटक) के बैनर तले रविवार को एंबुलेंस कर्मचारियों की एक आपात बैठक आयोजित की गई. मौके पर कर्मियों के लंबित मानदेय का भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर संघर्ष तेज करने पर विचार-विमर्श किया गया.
वहीं मांगों को लेकर आंदोलन को नई दिशा देने के लिए कोर कमिटी का गठन किया गया. नवगठित कोर कमिटी में बेलदौर से रंजीत कुमार, चौथम से मोहम्मद सामीर, मानसी से विनोद, परबत्ता से संतोष, गोगरी से सुभाष कुमार, अलौली से पंकज कुमार एवं सदर प्रखंड से सतीश कुमार को शामिल किया गया.
मौके पर संघ के सचिव शशि कुमार, जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार, कोषाध्यक्ष रंजन कुमार, विकाश कुमार, अजय कुमार, मुकेश कुमार सिंह, पंकज कुमार, सुमित कुमार, सुरेन्द्र, रोशन, अजय कुमार शर्मा, विनोद साह, राजेश कुमार रंजन, महेश कुमार, बबलू कुमार, रमेश कुमार रमण, राजीव कुमार, बरूण कुमार शर्मा, राजकिशोर राय, बिपिन कुमार, पवन कुमार, जय नारायण प्रसाद साह सहित कई अन्य एम्बुलेंस कर्मी उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
