Breaking News
IMG 20200816 WA0000

कभी राजेन्द्र करते थे फरीदाबाद में मजदूरी और आज हैं फैक्ट्री के मालिक

20200815 174901 1

लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : कृषि प्रधान जिले के बेलदौर में कृषि यंत्र निर्माण में एस राज इंजीनियरिंग वर्क्स अपने उत्पादों से अपनी एक अलग पहचान बना ली है. 46 वर्षीय राजेंद्र कुमार सिंह ने अपनी मेहनत व लगन से एक अलग मुकाम को हासिल कर लिया है. प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत मिलने वाली मदद से एस राज इंजीनियरिंग वर्क्स ने एक नई उड़ान भर दी है.

IMG 20200816 181650 779


मिली जानकारी के अनुसार दसवीं पास राजेन्द्र कुमार सिंह शुरुआती दौर में फरीदाबाद के एक फैक्ट्री में मजदूर का काम करते थे. इस दौरान उन्होंने कभी यह नहीं सोचा था कि एक मजदूर कभी कृषि यंत्र फैक्ट्री का मालिक बनकर उभरेगा. करीब चार साल फरीदाबाद की एक फैक्ट्री में काम करने के बाद किसी वजह से उन्हें घर वापस लौटना पड़ा और फिर वे गांव में ही खेती बारी करने लगे. इस क्रम में उन्होंने किसानों का दर्द को महसूस किया और कुछ अलग करने की ठान ली. अपनी सोच को उन्होंने उड़ान दी और 1990 में लोहे के पाइप में छिद्र करके बोरिंग हेतु फिल्टर बनाना शुरू किया. उत्पाद की गुणवत्ता और बाजार से सस्ते दर पर उपलब्धता से धीरे धीरे उनका कार्य आगे बढ़ता गया. जिसके बाद उन्होने पंप सेट के द्वारा चलित थ्रेसर का निर्माण शुरू कर दिया. जिससे गेहूं, धान एवं मक्का जैसे फसलों कोे तैयार करने में किसानों को आसानी महसूस होने लगी. अपने उत्पाद का नाम उन्होने मारूति मॉडल थ्रेसर रखा और इसकी मांग बढ़ती गई.

IMG 20200816 WA0002



बाद के दिनों में राजेन्द्र कुमार सिंह ने एस राज इंजीनियरिंग वर्क्स के नाम से बेलदौर में कृषि यंत्र का निर्माण कार्य शुरू कर दिया. आज उनकी फैक्ट्री में ट्रेक्टर का टेलर, कल्टीवेटर, झाल, पशु चारा मशीन, पकमेल, ईख से रस निकालने वाला यंत्र ( क्रेसर ), खेतो में मेढ़ या क्यारी बनाने का सयंत्र, मक्का, धान, गेहूं व दलहन, तेलहन फसलो को तैयार करने वाला थ्रेसर सहित कृषि से सम्बंधित कई अन्य यंत्र का निर्माण किया जा रहा है. बताया जाता है कि इसमें से कई मुख्य कृषि यंत्र को भारत सरकार के उद्योग विभाग के द्वारा प्रमाणित किया गया है और इसे किसानों के बीच अनुदानित दरों पर मुहैया कराया जा रहा है.

IMG 20200816 WA0004



एस राज इंजीनियरिंग वर्क्स का कृषि यंत्र बिहार के विभिन्न जिले सहित अन्य राज्यों के बाजारों में भी मांग होने लगी है. बिहार के अतिरिक्त पंजाब, उडीसा, असम, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में भी यहां के कृषि यंत्र की आपूर्ति की जा रहा है. फैक्ट्री में चार दर्जन से अधिक कारीगरों के साथ दिन रात एस राज इंजीनियरिंग वर्क्स के मालिक लगे रहते है. कोरोना संक्रमण काल में भी यहां के सभी कामगारों के हाथ में काम है और वे दिन रात यंत्र निर्माण कार्य में जुटे हुए है. साथ ही कारीगरों को समय पर वेतन का भुगतान किया जा रहा है और आर्थिक मंदी काल में भी यहां काम करने वाले हर कामगारों के चेहरे पर मुस्कान बनी हुई है. उधर जिले के किसान रणवीर सिंह, प्रमोद सिंह, कुलदीप सिंह, उपेन्द्र सिंह व धनिकलाल, मधेपुरा के किसान सुरेश मेहता व विजेंदर यादव, सुपौल के किसान राजेंद्र मेहता, सहरसा के किसान विशनुदेव सिंह, अररिया के किसान रामानंद मंडल आदि कि मानें तो यहां उत्तम क्वालिटी के साथ उचित मूल्य पर कृषि यंत्र उपलब्ध रहता है. जिससे किसानों को लाभ मिल रहा है.

Check Also

Khagaria SP Rakesh Kumar 1766152800830

खगड़िया पुलिस की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

खगड़िया पुलिस की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

error: Content is protected !!