अलग-अलग घटनाओं में करंट लगने से दो की मौत,मचा कोहराम
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा एवं भरतखंड थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसे में बिजली का करंट लगने से दो की मौत हो गई है. ग्रामीणो से मिली जानकारी के मुताबिक पसराहा थाना क्षेत्र के पैंकात पंचायत भवन परिसर में 38 वर्षीय उपसरपंच सुनील कुमार सहित दो अन्य लोग झंडोत्तोलन के पूर्व लोहे का पाईप खडा कर उंचाई देख रहे थे. इसी दौरान पाईप का बिजली के हाइ टेंशन तार के संपर्क में आने से उपसरपंच सुनील कुमार करंट की चपेट में आ गए. साथ ही दो अन्य लोगों को भी करंट का हल्का झटका लगा.
घटना के घायल उपसरपंच को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना के बाद पैंकात पंचायत में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. उधर उपसरपंच की मौत पर मुखिया बैधनाथ सदा, सरपंच भूषि दास, श्रवण कुमार शर्मा, रौशन शर्मा, आदि ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि सुनील कुमार बेहद ही मिलनसार व्यक्ति थे और उनके जाने से समाज को बहुत बडा धक्का लगा है. बताया जाता है कि उनकी पत्नी हेमलता देवी वार्ड नम्बर 9 के वार्ड सदस्य है.
उधर भरतखंड सहायक थाना क्षेत्र के बुद्धनगर भरतखंड में चंदन दास की 30 वर्षीय पत्नी रितु देवी भी घर की सफाई के दौरान चल रहे स्टेंड पंखा हटाने के क्रम में बिजली के करंट की चपेट में आ गई. जिससे उनकी मौत हो गई. ग्रामीणो ने बताया है कि सभवतः फॉल्ट के कारण पंखे की बॉडी में करंट प्रवाहित था. जिसके वजह से एक बड़ी घटना घट गई. घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. घटना पर मुखिया प्रतिनिधि उमेश प्रसाद सिंह, टोला सेवक ज्योतिष रजक, राम किशोर दास, शेखर दास, रिंकू यादव, कुपीत दास आदि ने शोक व्यक्त किया है.