Breaking News
IMG 20200815 204822 566

जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 74वां स्वतंत्रता दिवस

20200815 174901 1

लाइव खगड़िया : जिले भर में स्वतंत्रता दिवस शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस क्रम में विद्यालयों, सरकारी व सामाजिक प्रतिष्ठानों में झंडारोहण किया गया. हलांकि वैश्विक महामारी के कारण लोगों ने सादगी से आजादी का जश्न मनाया. जिले का मुख्य समारोह शहर के जेएनकेटी स्टेडियम में आयोजित हुआ. जहां जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. वहीं डीएम व पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने विभिन्न टुकड़ियों के जवानों के परेड का निरीक्षण कर सलामी लिया. इस अवसर पर स्थानीय विधायक पूनम देवी यादव, जिला परिषद के अध्यक्ष श्वेता भारती सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

IMG 20200815 WA0013

मौके पर जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए जिले के विकासात्मक कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई पहल की गई है, ताकि जिले वासियों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जा सके. वहीं खगड़िया में एएनएम ट्रेनिंग के संचालन शुरू होने एवं गोगरी में निर्माण कार्य पूर्ण होने की बातें कही गई. साथ ही उन्होंने सदर अस्पताल में विशेष नवजात देख-भाल इकाई व NCD Clinic का जिक्र किया. वहीं बताया गया कि जीएनएम सह पारा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है. जिलाधिकारी ने कोविड 19 के कारण उत्पन्न हालात में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा बेहतर कार्य किए जाने की बातें कही.

वहीं शिक्षा के क्षेत्र में जिले की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा जिला सफलता की नई उंचाईयों को छू रहा है. जबकि कृषि के क्षेत्र में सरकार के विभिन्न योजनाओं को कार्यान्वित कर कृषकों को मदद की अपेक्षा व्यक्त की गई. अपने संबोधन के दौरान डीएम ने बताया कि अलौली में अभियंत्रण महाविद्यालय का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है एवं मेडिकल कॉलेज के लिए परबत्ता में स्थल चयन की प्रक्रिया चल रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि परबत्ता के महद्दीपुर में पॉलिटेक्निक कॉलेज, खगड़िया में महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं खगड़िया व गोगरी में औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण कार्य प्रगति पर है. मौके पर डीएम ने मुख्यमंत्री के साथ निश्चय योजना के तहत जिले में किये जा रहे कार्यों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला.
मुख्य समारोह स्थल के मंच पर कोरोना वारियर्स तथा अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को जिला प्रशासन की तरफ से सम्मानित किया गया. इस क्रम में संघ लोक सेवा आयोग 2019 में 169वां रैंक पर चयनित रहीमपुर निवासी सत्यम कुमार को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया. वहीं जिले के एक मात्र प्लाजमा डोनर शशिकांत को भी सम्मानित किया गया. दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन के द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को उनके आवास पर ही सम्मानित किया गया. इस क्रम में प्रशासनिक अधिकारी स्वतंत्रता सेनानी के आवास पर पहुंचकर उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित किया.

Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!