आटा चक्की की चपेट में आने से नवविवाहिता की दर्दनाक मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के पिरनगरा गांव मे आटा चक्की की चपेट में आने से शुक्रवार की शाम एक नवविवाहिता की दर्दनाक मौत हो गई.
बताया जाता है कि महिला आटा चक्की पर गेहूं पिसाने के लिए गई हुई थी. इसी दौरान अपनी आटा की बोरी के पहचान के क्रम में उसका दुपट्टा आटा चक्की के फीते में जा फंसा और बचने के क्रम में महिला भी चक्की की चपेट में आ गई. मृतक की पहचान मायाराम यादव की 19 वर्षीय पुत्री ललिला कुमारी के रूप में हुई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि लडकी की शादी करीब एक माह पूर्व ही हुई थी. हृदयविदारक घटना ने लोगो को झकझोर कर दिया है. उधर थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.