Breaking News
IMG 20200815 WA0000

विकास के कार्यों से आजतक समझौता नहीं किया : पूनम देवी यादव, विधायक

20200814 232101

लाइव खगड़िया : विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा शुक्रवार को गौशाला मोड़ से भाया गुदरिया स्थान, बदला घाट रेलवे स्टेशन पथ का अनुरक्षण सहित चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया. 20.50 किलोमीटर तक का 37 करोड़ 78 लाख, 80 हजार की लागत से (नावार्ड) क्रस ड्रेन पथ कार्य की विधिवत शुरूआत सूर्य मंदिर चौक के निकट, छोटी बलहा हनुमान मंदिर चौक एवं बलहा बाजार में नारियल फोड़ कर किया गया. मौके पर विधायक ने कहा कि वे क्षेत्र का विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं और सड़क व पुल-पुलिया निर्माण कार्य सहित भवन, शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, बिजली आदि क्षेत्रों में विकास के लिए उन्होंने कोई समझौता नहीं किया है.

वहीं विधायक ने बताया कि गौशाला मोड़ से करूआमोड़ भाया गुदरिया स्थान बदला घाट रेलवे स्टेशन पथ के अनुरक्षण, चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य होने से चौथम व मानसी प्रखंड के बलहा, सैदपुर, अमनी, माड़र सहित कई पंचायतों के लोगों का आवागमन में सुविधा होगी. साथ ही उन्होंने बताया कि इस मार्ग के सात जगहों पर पुल निर्माण कार्य भी किया जाना है और रोड वे गुणवत्तायुक्त बने इसके लिए स्थानीय लोगों की भी जिम्मेवारी बनती है कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान कड़ी निगरानी रखें.
इस अवसर पर युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष आर्किटेक्ट साम्बवीर यादव, दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, मानसी प्रखंड के पूर्व प्रमुख दशरथ यादव, पूर्व उप मुखिया अजीत कुमार सिंह, मानसी उप प्रमुख हीरालाल यादव, पथ निर्माण विभाग के एसडीओ मोनू मोहन, गणेशचन्द्र झा, निर्मल कुमार, गोपाल यादव, मनोज सिंह एवं अर्जुन साह आदि उपस्थित थे.

Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!