लाइव खगड़िया : विधान सभा चुनाव में जिले में मतदान प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए स्वीप कोर कमिटी की दूसरी बैठक गुरूवार को जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी आदित्य कुमार पीयूष ने बताया कि कोविड 19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष स्वीप की गतिविधियों में शामिल जागरूकता कार्यक्रमों में अधिक से अधिक मल्टीमीडिया माध्यमों का सहारा लिया जाएगा और वोटर टर्न आउट रेश्यो के बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
बैठक के दौरान नोडल पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉक डाउन के दौरान लौटे प्रवासी कामगारों का मतदाता सूची में पंजीकरण करने हेतु प्रत्येक बुधवार व शनिवार को विशेष शिविर का आयोजन सभी मतदान केंद्रों पर किया जा रहा है. वहीं जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारीयो को स्वीप गतिविधियों में तेजी लाने एवं महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग जनों व युवाओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए जीविका, समाजिक सुरक्षा, जिला कल्याण पदाधिकारी, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों की सहायता से जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया. मौके बताया गया कि स्वीप के गतिविधियों की समीक्षा के लिए एक सप्ताह बाद पुनः बैठक की जाएगी. बैठक में उपविकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी EROs तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform