
कपड़ा धोने के दौरान नहर में डूबने से 38 वर्षीय युवक की मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर प्रखंड में सोमवार को नहर के पानी में कपड़ा धोने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के द्वारा युवक को अचेतावस्था में पानी से बाहर निकाला और उसे आनन-फानन में पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बेलदौर प्रखंड के बोबिल पंचायत के भोरहा बासा के 38 वर्षीय राज किशोर राम के रूप में हुई है. जो अशर्फी दास का पुत्र बताया जाता है.
OFFER
परिजनों के मुताबिक मृतक अपने घर से कपड़ा लेकर उसे नहर के पानी में साफ करने के लिए गया हुआ था. इसी क्रम में वो गहरे पानी में चला गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. उधर युवक की मौत की खबर पर उसके पत्नी मां एवं बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है.