
पार्टी ने लिया निलंबन वापस, कृष्णा कुमारी यादव की पुनः राजद में एंट्री
लाइव खगड़िया : राजनीति गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. जिले की राजनीति में चर्चित कृष्णा कुमारी यादव का एक बार फिर से राष्ट्रीय जनता दल में एट्री हुुई है. आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर इसे जिले की चुनावी राजनीति में एक बड़ा उलट-फेर माना जा सकता है. उल्लेखनीय ही कि विगत लोक सभा चुनाव के पूर्व टिकट को लेकर बदले राजनीतिक हालात में उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. उस वक्त चुनाव को लेकर अपनी सारी तैयारियों के बावजूद कृष्णा कुमारी यादव ने खुद को चुनावी मैदान से अलग रख लिया था और इसका इनाम उन्हें फिर से पार्टी की सदस्यता के तौर पर मिला है. हलांकि लोक सभा के उस चुनाव में राजद समर्थित वीआईपी उम्मीदवार को शिकस्त खानी पड़ी थी. उल्लेखनीय है कि कृष्णा कुमारी यादव 2014 के संसदीय चुनाव में खगड़िया से राजद की उम्मीदवार रह चुकी हैं.
मिली जानकारी के अनुसार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देश पर पूर्व विधायक रणवीर यादव की पत्नी कृष्णा कुमारी यादव के निलंबन का आदेश वापस लिया गया है और उन्हें फिर से पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई. राजद के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने निलंबन मुक्त करते हुए राजद की सदस्यता दिलाई. इस संदर्भ में राजद के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि निलंबन अवधि के दौरान कृष्णा कुमारी यादव की भूमिका कभी भी पार्टी विरोधी नहीं रही है. साथ ही पार्टी नेतृत्व के कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता भी रही है. ऐसे में तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबन मुक्त किया जाता है.
उधर राजद में वापसी के बाद कृष्णा कुमारी यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, मीसा भारती सहित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगी. इस क्रम में पार्टी के विचार व सिद्धांत को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा.