Breaking News

रामधुन यज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा




लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र जी के जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन को लेकर परबत्ता प्रखंड के  माधवपुर पंचायत के ग्रामीणो के द्वारा तीन दिवसीय अखण्ड रामधुन का आयोजन किया गया है. जिसको लेकर गुरूवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई.

दुरन सिंह उच्च विद्यालय माधवपुर के प्रागंण में आयोजित होने वाले रामधुन में खास व्यवस्था अपनाई गई है. रामधुन यज्ञ स्थल से गाजे के बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गई. मुरादपुर गंगा घाट से जलभर दर्जनों कुवांरी कन्याएं एवं महिलाएं पाव पैदल माथे पर कलश लेकर रामधुन मंडप पर पहुंची. इस दौरान “जय जय सियाराम, जय जय हनुमान”  से वातावरण गुंजायमान हो उठा. वहीं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना के साथ रामधुन शुरू हूआ. कार्यक्रम के आयोजन में ग्रामीण काफी सक्रिय भूमिका निभा रहे है. 

तीन दिवसीय रामधुन में स्थानीय कलाकार मंडली के साथ दूर दराज के कीर्तन भजन मंडली भाग ले रहे है. इस रामधुन में  ग्रामीण काफी सक्रिय भूमिका निभा रहे है. जिसके लिए मोहनपुर, ठुठ्ठी, गढ़िया, बन्नी, महेशखूंट सहित दूर दराज के  कीर्तन भजन मंडली पहुंच चुके है. वहीं पंडित के रुप मे देवनंदन झा, आचार्य योगेंद्र सिंह, राघो सिंह, नवीन राय, रामानंद राय, श्रवण कुमार आदि  के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विशेष पुजन कार्य संपन्न हुआ. शोभा यात्रा में मेधा, जिया, छोटी, साक्षी, प्रीति, तन्नू , शिलू, चाहत, स्नेहलता, पीरो, बुच्ची, मौसमी, झुनकी, वर्षा, कोमल, स्नेहा, मौसम आदि ने भाग लिया.

Check Also

परबत्ता प्रखंड के 11 पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न

परबत्ता प्रखंड के 11 पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न

error: Content is protected !!