Breaking News
IMG 20200805 WA0049

कोसी के कटाव की चपेट में भगवती स्थान,अब गांव पर मंडराने लगा खतरा

20200731 015350


लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर प्रखंड के इतमादी पंचायत के गांधीनगर गांव का भगवती स्थान मंदिर कोसी के कटाव की चपेट में आ चुका है और अब इस गांव के लगभग 600 परिवारों को कटाव के खतरे की चिंता सताने लगी है. बताया जाता है कि विगत डेढ माह से इस क्षेत्र में कोसी का कटाव जारी है. लगातार जारी कटाव ने सोमवार को भगवती स्थान को नदी में विलीन कर दिया और अब गांव के मध्य विद्यालय पर खतरा मंडराने लगा है.

ग्रामीणों की मानें तो कटाव पर शीघ्र अंकुश नहीं लगाया गया तो गांव का स्कूल भी कटाव का शिकार बन सकती है. हलांकि कटाव की चपेट में मंदिर के आने के पूर्व ही ग्रामीणों ने मंदिर के सभी समानों को निकाल कर उसे नाव पर लोड कर सुरक्षित स्थानों पर ले आये थे.

पंचायत के मुखिया हिटलर शर्मा ने भगवती स्थान के कटाव के चपेट में आने की बात बताते हुए कहा कि गांव को कोसी कटाव से बचाने के लिए जनप्रतिनिधियों सहित जिला स्तरीय अधिकारियों का ध्यान इस समस्या के समाधान के लिए आकृष्ट किया गया था. बाबजूद इसके कटाव निरोधी कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है. जिससे यहां के लोग सहमें हुए हैं. मुखिया ने बताया कि चार बार इस गांव के लोग कटाव से प्रभावित हो चुके है और अब एक बार फिर कटाव का खतरा मंडराने लगा है.

Check Also

Khagaria SP Rakesh Kumar 1766152800830

खगड़िया पुलिस की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

खगड़िया पुलिस की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

error: Content is protected !!