कोसी के कटाव की चपेट में भगवती स्थान,अब गांव पर मंडराने लगा खतरा

लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर प्रखंड के इतमादी पंचायत के गांधीनगर गांव का भगवती स्थान मंदिर कोसी के कटाव की चपेट में आ चुका है और अब इस गांव के लगभग 600 परिवारों को कटाव के खतरे की चिंता सताने लगी है. बताया जाता है कि विगत डेढ माह से इस क्षेत्र में कोसी का कटाव जारी है. लगातार जारी कटाव ने सोमवार को भगवती स्थान को नदी में विलीन कर दिया और अब गांव के मध्य विद्यालय पर खतरा मंडराने लगा है.
ग्रामीणों की मानें तो कटाव पर शीघ्र अंकुश नहीं लगाया गया तो गांव का स्कूल भी कटाव का शिकार बन सकती है. हलांकि कटाव की चपेट में मंदिर के आने के पूर्व ही ग्रामीणों ने मंदिर के सभी समानों को निकाल कर उसे नाव पर लोड कर सुरक्षित स्थानों पर ले आये थे.
पंचायत के मुखिया हिटलर शर्मा ने भगवती स्थान के कटाव के चपेट में आने की बात बताते हुए कहा कि गांव को कोसी कटाव से बचाने के लिए जनप्रतिनिधियों सहित जिला स्तरीय अधिकारियों का ध्यान इस समस्या के समाधान के लिए आकृष्ट किया गया था. बाबजूद इसके कटाव निरोधी कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है. जिससे यहां के लोग सहमें हुए हैं. मुखिया ने बताया कि चार बार इस गांव के लोग कटाव से प्रभावित हो चुके है और अब एक बार फिर कटाव का खतरा मंडराने लगा है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform