Breaking News
IMG 20200802 WA0004

बाढ़ पीड़ितों के बीच जाप नेता ने किया राहत सामग्री का वितरण

20200731 015350


लाइव खगड़िया : जिले के मानसी प्रखंड के अमनी पंचायत के हिदायतपुर गांव में रविवार को पूर्व नगर सभापति सह जाप के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने बाढ़ पीड़ितों के बीच सूखा राहत सामग्री का वितरण किया. बताया जाता है कि राहत पैकेट नें तीन किलो चूड़ा, दालमोट का पैकेट, आधा किलो चीनी, दो बिस्किट का पैकेट, आधा किलो मुढ़ी, एक पैकेट मोमबत्ती था.

राहत सामग्री के वितरण के उपरांत जाप नेता ने बताया कि बाढ़ के कारण वहां की स्थिति बहुत ही खराब है. खासकर वैसे परिवार की जो दिहाड़ी मजदूरी कर अपना गुजर बसर करते हैं. कोरोना संक्रमण के कारण विगत पांच माह से काम-धंधा बंद होने से उनके सामने पहले से ही एक परेशानी थी. जबकि बाढ ने उनकी परेशानियो को और बढ़ा गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण प्रदेश में मजदूरी करने वाले लोग भी गांव आकर घर बैठ गए हैं. ऊपर से ये प्रकृति का मार ने इसे भूखे रहने को मजबूर कर दिया है. गांव के पशुपालको के सामने पशुओं के चारा का आभाव है. बाढ का पानी आने से गांव छोड़कर लोग अमीन बांध पर शरण लिए हुए हैं. उनको सरकार के द्वारा किसी भी तरह का कोई भी सहायता नहीं मिल पाया है. वहीं उन्होंने बताा कि गांव में भी बहुत लोग हैं और उनके लिए भी वहीं सामुदायिक किचन की व्यवस्था कराना आवश्यक है.

बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत वितरण के दौरान जाप के जिलाध्यक्ष सह मुखिया कृष्णानंद यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य अजित सरकार, नगर पार्षद दीपक चंद्रवंशी, रणवीर कुमार, जाप किसान प्रको्ष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया, युवा परिषद के जिलाध्यक्ष विक्की आर्या, छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार, जाप को मानसी प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव, जाप नेता कृष्णदेव गुप्ता, संजय सिंह, आमिर खान, सर्वजीत पांडे, नंदकिशोर यादव, छात्र नेता टीपू मंसूरी आदि उपस्थित थे.

Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!