दर्जनों लोगों को ले जा रही नाव पलटी, बाल-बाल बचे सभी यात्री
लाइव खगड़िया : जिले के मानसी थाना क्षेत्र के बुच्चा पंचायत में गुरूवार की शाम नाव पलटने से दर्जनों सवार बाल-बाल बच गये. घटना फेनगो पुनर्वास गांव के पास का बताया जाता है. लेकिन हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
OFFER
मिली जानकारी के अनुसार नाव पर करीब दो दर्जन लोग सवार थे. बताया जाता है कि नाव पर सवार लोग बुच्चा बाजार से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान फेनगो पुनर्वास के पास एक छोटी नाव पानी में पलट गई. घटनास्थल पर मात्र सीने भर पानी रहने के कारण हादसे के बाद लोग जैसे-तैसे पानी से बाहर निकल अपनी-अपनी जान बचाने में सफल रहे.
इधर सीओ दया शंकर तिवारी ने बताया है कि नाविक के द्वारा नाव पर क्षमता से अधिक लोगों को चढ़ाने कारण घटना घटित हुई है. ऐसे में नाविक को नाव पर क्षमता के अनुसार लोगों को चढाने की हिदायत दी गई है. साथ ही वहां एक और नाव दी जा रही है. जबकि जिलाधिकारी आलेक रंजन घोष ने वहां बड़ी नाव की व्यवस्था करने का निर्देश सीओ को दिया है.