Breaking News
IMG 20200730 WA0006

चांदी के भारी भरकम झूले के पालने पर आज से दर्शन देंगे श्री राम

20200731 015350




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के खजरैठा गांव में अतिप्राचीन भगवान श्री राम मंदिर में पांच दिवसीय झूलनोत्सव कार्यक्रम गुरूवार की संध्या में प्रारंभ हो जायेगा और यह 3लअगस्त तक चलेगा. हलांकि इस बार कोरोना संक्रमण को लेकर झुलनोत्सव कार्यक्रम सादगीपूर्वक किया जाएगा. इस क्रम में सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए संध्या 7:00 बजे से 9:30 तक झूलनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है. कार्यक्रम में अंग इलाके के मशहूर संगीत कलाकार स्व० दिगंबर महंत के पुत्र नरेन्द्र उर्फ मंटू महंत (सिमरा, नवगछिया निवासी) की प्रस्तुती होगी. जिसको लेकर संगीत प्रेमियों में उत्साह का माहौल बना हुआ. वहीं तीन अगस्त को मनीष कुमार मानस के द्वारा भावपूर्ण भक्ति संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन सुनिश्चित किया गया है.

भगवान श्री राम मंदिर का इतिहास

खजरैठा गांव का भगवान श्री राम मंदिर अति प्राचीन है. पूर्व जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार राय कि मानें तो उनके पूर्वज स्व. गोपाल राय के द्वारा विक्रम संवत 1969 ई० में भगवान श्री राम मंदिर की स्थापना की गई थी. तब अयोध्या से आए हुए पंडित राम दास जी के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ था. लेकिन सन् 1957 ई० में गंगा की गोद में मंदिर सहित गांव विलिन हो गया. जिसके उपरांत पून: स्व. छेदी प्रसाद राय एवं स्व. लक्ष्मी नारायण राय ने मंदिर भवन का निर्माण कराया और यहां पूजा प्रारंभ हुआ. मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित भगवान श्री राम, लक्ष्मण,जानकी, हनुमान, लक्ष्मी नारायण, भगवान विष्णु, भगवान सालीग्राम का आकर्षक प्रतिमा आज भी विराजमान है.

पालने में झूलेगें भगवान

सदियों से चली आ रही हैं परंपरा को स्व. गोपाल राय के वंशज आज भी बरकरार रखें हुए हैं. एक वजनदार चांदी के झूले के पालने पर भगवान श्री राम के साथ लक्ष्मण, माता जानकी , हनुमान, लक्ष्मी नारायण, भगवान विष्णु, भगवान सालीग्राम को श्रावण मास के शुक्ल पक्ष एकादशी से लेकर श्रावण की पूर्णिमा तक झूलाया जाता है.

पांच दिन तक बहेगी भक्ति की बयार

खजरैठा गांव स्थित भगवान श्री राम मंदिर के प्रागंण में आयोजित झुलनोत्सव कार्यक्रम में अंग प्रदेश के मशहूर संगीत कलाकार स्व. दिगंबर महंत के पुत्र नरेन्द्र उर्फ मंटू महंत अपना मधुर संगीत बिखेरेंगे. संगीत कला मे निपुण मंटू महंत लगातार पांच दिनों तक संध्या के समय भक्ति संगीत पेश करेंगे. वहीं सुबह एवं संध्या के समय विशेष पूजन के साथ प्रसाद का वितरण भी किया जाता रहा है. उल्लेखनीय है कि इस मंदिर में झूलनोत्सव कार्यक्रम के अलावा रामनवमी, कृष्ण जन्मोत्सव, शरद् पूर्णिमा आदि जैसे मौके पर विशेष पूजा का भी आयोजन किया जाता है.

OFFER
OFFER
OFFER
श्रावण मास में झूलनोत्सव का है विशेष महत्व

कहा जाता है कि सावन में झूला झुलाने की परंपरा त्रेता काल से ही चला आ रहा है. वैसे भी भारतीय संस्कृति में झूलनोत्सव का विशेष महत्व है. झूलनोत्सव की शुरूआत मणिपर्वत से ही होती है. मणिपर्वत से कई किवदंतिया जुड़ी हुई हैं. मान्यता है कि राजा जनक जब अपनी बेटी सीता के घर आए तो परंपरा के अनुसार बेटी के घर न रुक कर उन्होंने ठहरने के लिए जो स्थान लिया उसके एवज में उन्होंने इतनी मणियां दे दी कि उसने पहाड़ का रूप धारण कर लिया. जिस स्थान पर वे रहते रहे उस स्थान का नाम जनकौरा पड़ा. जो वर्तमान में जनौरा के नाम से जाना जाता है. एक किवदंती यह भी है कि राजा कुश ने नागराज की बेटी पर क्रोधित होकर सम्पूर्ण नागवंश को समाप्त करने की बात कही तो नागराज ने इतनी मणियां उगली कि वह पर्वत बन गया. यही आगे चल कर मणि पर्वत के नाम से विख्यात हुआ. एक अन्य मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि जब भगवान राम 14 वर्ष वनवास के बाद अयोध्या लौटे तो सीता जी ने एक दिन यूं ही कह दिया कि हरियाली युक्त पर्वतों पर विचरण की याद आ रही है. उसी समय भगवान राम ने गरुण से वैसे ही पर्वत के निर्माण का आग्रह किया और गरुण ने मणियों से युक्त पर्वत का निर्माण कर दिया. सीताजी यहीं पर क्रीड़ा करने आती रहीं. यहां सावन में उनके लिए झूला पड़ता रहा. यही वजह है कि झूलनोत्सव मणिपर्वत से ही शुरू हुआ. जिसको लेकर सावन में झूला पूजा का एक खास महत्त्व रहा है. इस अवसर पर हर श्रद्धालु भगवान को झूला झुलाने को लालायित रहते हैं.

Check Also

IMG 20260127 WA0000

अगुवानी गंगा घाट पर श्रीगंगा महायज्ञ का भव्य शुभारंभ, भक्ति और विकास के संकल्प के साथ गूंजा पूरा क्षेत्र

अगुवानी गंगा घाट पर श्रीगंगा महायज्ञ का भव्य शुभारंभ, भक्ति और विकास के संकल्प के साथ गूंजा पूरा क्षेत्र

error: Content is protected !!