बागमती, कोसी व गंगा स्थिर, बढ़ रहा बूढ़ी गंडक का जल स्तर
लाइव खगड़िया : जिले से बहने वाली बागमती, कोसी व गंगा नदी का जल स्तर स्थिर होने की खबर है. जबकि बूढ़ी गंडक उफान पर है और इसके जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. बुधवार की सुबह बूढ़ी गंडक नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी. साथ ही कोसी व बागमती नदी का जल स्तर भी खतरे के निशान से उपर था.
प्रशासनिक स्तर से बुधवार की सुबह छह बजे जारी रिपोर्ट्स के अनुसार बागमती नदी के जलस्तर को स्थिर बताया गया है. लेकिन बागमती नदी खतरे के निशान से आज भी 2 मीटर 52 सेंटीमीटर ऊपर था. साथ ही कोसी नदी खतरे के निशान से अभी भी 1 मीटर 80 सेंटीमीटर ऊपर था. बुधवार की सुबह कोसी नदी बलतारा के समीप जल स्तर समुद्र तल से 35.65 मीटर की ऊंचाई पर था. जबकि बागमती नदी संतोष स्लुईस गेट के समीप समुद्र तल से 38.15 मीटर की ऊंचाई पर बह रही थी. हलांकि बाढ नियंत्रण प्रमंडल के 1 और 2 के अंतर्गत आने वाले सभी तटबंधों के सुरक्षित होने की खबर है. इस बीच जिले में पिछले 24 घंटे में 4.9 एमएम वर्षा दर्ज की गई है.
उल्लेखनीय है कि नदियों के बढते जल स्तर के साथ जिले के 7 प्रखंडों के 33 पंचायत के 367 गांवों मे से 92 गांव बाढ़ की चपेट आया है. जिससे कुल 77 हजार 1 सौ 70 की जनसंख्या प्रभावित हुई है. बाढ पीड़ितों के लिए प्रशासनिक स्तर से 3 जगहों पर सामुदायिक किचन चलाया जा रहा है. दूसरी तरफ बुधवार की सुबह प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बाढ पीड़ितों के बीच 745 पॉलिथिन शीट एवं 4266 फूड पैकेट वितरित किया जा चुका है.
OFFEROFFEROFFEROFFEROFFER