स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन
लाइव खगड़िया : जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा पर विचार किया गया.
वहीं जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए इस वर्ष सामाजिक दूरी के साथ सभी कार्यक्रम के आयोजन की बात कही. वहीं बताया गया कि झंडोत्तोलन के लिए समारोह स्थल के रूप में जे एन के टी इंटर स्तरीय विद्यालय के मैदान का चयन किया गया है.
मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तथा भवन निर्माण विभाग को मुख्य कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई व मंच निर्माण को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत मनरेगा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया गया. वहीं जिलाधिकारी ने अगली समीक्षाबैठक में सभी संबंधित पदाधिकारियों को तैयारियों की कार्य योजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.
OFFEROFFEROFFEROFFEROFFER