कुल्हाड़ी से प्रहार कर महिला की हत्या,आक्रोशित भीड़ के हत्थे चढ़ने से बचा आरोपी
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर थाना के पनसवला गांव में सोमवार को आपसी रंजीश में कुल्हाड़ी से वार कर एक महिला की हत्या कर दी गई. मृतका डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी लेल्हो सिंह की 55 वर्षीय पत्नी वीणा देवी बताई जा रही है. बताया जाता है कि महिला अपने मवेशी को चारा देकर अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान बांसबिट्टा में पहले से घात लगा कर छिपे एक युवक ने महिला के सिर एवं छाती पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया. जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के उपरांत मधेपूरा जिला के आलमनगर बसनवाड़ा निवासी आरोपी अमित कुमार को स्थानीय लोगों नेे उनके ननिहाल से कब्जे में ले लिया. आरोपी का ननिहाल मृतका के घर के पास ही बताया जाता है.
OFFEROFFEROFFEROFFEROFFER
घटना की सूचना मिलते ही गोगरी के इंस्पेक्टर दीपक कुमार, थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और कर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उधर आरोपी को भीड़ से बचाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान आक्रोशित भीड़ के द्वारा पुलिस वाहन पर से आरोपी को अपने कब्जे में लेकर मारपीट करने की कवायद चलती रही. लेकिन पुलिस ने सजगता से आरोपी को भीड़ के कब्जे से मुक्त कराते हुए पुलिस अभिरक्षा में उसे ईलाज के लिए पीएचसी में भर्त्ती कराया. ग्रामीणों का आरोप है कि युवक घटना को अंजाम देने के बाद अपने ननिहाल में छिप गया था. जहां से वह भागने का प्रयास कर रहा था.