पुलिस वाहन पर बदमाशों ने चलाई गोली,शीशा टूटने से दो पुलिस अधिकारी जख्मी
लाइव खगड़िया : जिले के मानसी थाना क्षेत्र के चुकती रेल ओवर ब्रिज पर बीती रात बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. वहीं गोली से पुलिस वाहन का शीशा टूटने से दो पुलिस अधिकारी जख्मी हो गए.
OFFER
OFFER
OFFER
मिली जानकारी के अनुसार जिले की मानसी व बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना की पुलिस रविवार की देर रात एक लूट कांड के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संयुक्त रूप से ठाठा गांव छापेमारी करने गई थी. छापेमारी कर वापस लौटने के क्रम में चुकती रेल ओवर ब्रिज पर देर रात बदमाशों का जमावड़ा देख जैसे ही पुलिस ने अपनी वाहन रोकी कि बदमाशों ने गोली चला दी. बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली साहेबपुर कमाल थाना की गाड़ी में लगी. जिससे गाड़ी का शीशा टूटने से साहेबपुर कमाल थाना के एक दारोगा सहित एक अन्य पुलिस अधिकारी मामूली रूप से जख्मी हो गये. जिनका अस्पताल में इलाज कराया गया. उधर घटना के बाद सभी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए.
दूसरी तरफ घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर पुलिस के द्वारा गोली कांड में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए मानसी थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. दूसरी तरफ पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने सोमवार को चुकती ओवर ब्रिज के समीप एनएच 31 को जाम कर दिया. जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.