…और सड़क पर जमा कीचड़ में ही होने लगा धान की रोपाई
OFFER
OFFER
OFFER
लाइव खगड़िया : यदि कोई सड़क जर्जर हाल में हो तो आवागमन में होने वाली परेशानियों को सहज ही समझा जा सकता है. ऐसे ही किसी सड़क से यदि बरसात के मौसम में लोगों को गुजरना पड़े तो झल्लाहट एक आम सी बात है. इस सड़कों पर चलते हुए व्यवस्थाओं को कोसना भी कोई नई बात नहीं है. लेकिन बरसात के मौसम में ऐसी किसी सड़क पर जमा कीचड़ में धान की रोपाई होने लगे तो चर्चाएं होना लाजमी है. कुछ ऐसा ही एक नजारा रविवार को जिले के गोगरी में दिखाई दे गया और मामला खासा सुर्खियों में है.
दरअसल गोगरी नगर पंचायत के गोगरी बाजार से कौवाकोल जाने वाली जर्जर सड़क बरसात के मौसम में लोगों के सब्र का बांध तोड़ गया. बताया जाता है कि इस सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं. जिसमे बारिश की पानी जमा होने से सड़क एक कीचड़मय खेत सा रूप ले चुका है. ऐसे में लोगों ने विरोध प्रदर्शन के लिए एक अनोखा तरीका निकाल लिया और दर्जनों की संख्या में लोगों ने सड़क पर ही धान की रोपाई शुरू कर दी.
वहीं बताया गया कि जर्जर सड़क की यदि सुध नहीं ली गई तो आगे आंदोलन को जारी रखते हुए सड़क पर मछली पालन कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. जर्जर सड़क पर जमा कीचड़ में मे धान की रोपाई कर विरोध प्रदर्शन करने वालों में संजय कुमार सोनी, सुनील कुमार, राजा कुमार, लालो साह, कुंदन कुमार, पंकज पोद्दार आदि का नाम शामिल था.