Breaking News

बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान डूबा 20 वर्षीय युवक, लापता




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी प्रखंड के बलतारा पंचायत के वार्ड 3 में बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक के लापता होने की सूचना मिल रही है. बताया जाता है कि लापता युवक को स्थानीय लोग और गोताखोर के द्वारा तालाश किया जा रहा है. खबर प्रेषण तक युवक का कोई पता नहीं चल सका था.

OFFER
OFFER
OFFER
लापता युवक बलतारा पंचायत के वार्ड तीन निवासी मधुकांत सिंह के 20 वर्षीय पुत्र नितीश कुमार बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार युवक रविवार की दोपहर बलतारा पंचायत के विश्वकर्मा स्थान के समीप नहाने के लिए गया हुआ था और नहाने के दौरान ही वो डूब गया. वहीं आसपास नहा रहे युवक के माध्यम से ग्रामीणों और परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल के समीप भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई और युवक की तलाश की जाने लगी.

Check Also

किराना दुकानदार के बेटे ने यूपीएससी सीडीएस परीक्षा में मारी बाजी

किराना दुकानदार के बेटे ने यूपीएससी सीडीएस परीक्षा में मारी बाजी

error: Content is protected !!