Breaking News

प्राइवेट स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन ने फीस को लेकर स्कूल के खिलाफ खोला मोर्चा



लाइव खगड़िया : शहर के मेन रोड स्थित श्री माई जी ठाकुरबारी में रविवार को प्राइवेट स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता सुजय कुमार यादव ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर लॉकडाउन के दौरान प्राइवेट स्कूल संस्थान के द्वारा जिस तरह से री-एडमिशन के नाम पर छात्रों के अभिभावकों को परेशान किया जा रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. जबकि लॉकडाउन के दौरान स्कूल के बंद होने के कारण संचालकों को फीस नहीं लेना चाहिए. लेकिन छात्रों को नाम काटने की धमकी देकर पैसा वसूलने का काम किया जा रहा है. इन्हीं मद्दों को लेकर विगत दिन प्राइवेट स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन का गठन किया गया है.

OFFER
OFFER
OFFER
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि किसी भी हालत में लॉकडाउन के दौरान किसी भी तरह का स्कूल फीस नहीं देना है. वहीं कहा गया कि यदि किसी भी निजी स्कूल के द्वारा अभिभावक पर दबाव डालकर उन्हें फीस देने के लिए बाध्य किया जाता है तो प्राइवेट स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा उसका जमकर विरोध किया जायेगा. साथ ही एसोसिएशन के सदस्यों ने जिला प्रशासन के द्वारा प्राइवेट स्कूलों पर शिकंजा कसने पर प्रशंसा व्यक्त किया. मौके पर मुकेश कुमार, मधु पटवा, संजय यादव, रौशन कुमार राणा, रवि शेखर, नंदू जी, अमरीश कुमार, विनोद कुमार, दत्ता जी, प्रेम जी आदि उपस्थित थे.

Check Also

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

error: Content is protected !!