Breaking News

किसी भी कीमत पर नहीं किया जायेगा विकास कार्यों से समझौता : विधायक




लाइव खगड़िया : मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत स्थानीय जदयू विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा शनिवार को मानसी प्रखंड के सैदपुर पंचायत में 10 लाख 32 हजार 5 सौ रुपये की लागत से शिव मंदिर चौक से हाई स्कूल गेट तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप के रूप में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव व युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष साम्ब वीर यादव भी उपस्थित थे. कोरोना संक्रमण को लेकर शिलान्यास के दौरान सामाजिक दूरी का भी पालन किया गया. 

मौके पर विधायक ने कहा कि खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की नई गाथा लिखी गई है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर विकास कार्यों से समझौता नहीं किया जाएगा. विधायक ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना को जनोपयोगी बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अलावे राज्य सरकार की अन्य योजनाओं से भी लोग लाभान्वित हुए हैं. उन्होंने भविष्य में भी सभी योजनाओं का लाभ गांवों तक पहुंचाने की अपनी वचनबद्धता दोहरायी. विधायक ने बिना भेदभाव के क्षेत्र में विकास कार्यों को अंतिम रूप देने की बात बताते हुए कहा कि भविष्य में भी राज्य सरकार की अन्य योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा.  उन्होंने बदलते समय के साथ बिहार में सकारात्मक बदलाव का दावा करते हुए लोगों से भी अपेक्षित सहयोग की अपील किया.

मौके पर पूर्व प्रमुख दशरथ यादव, उप प्रमुख हीरालाल यादव, दीपक कुमार, अवधेश मंडल, ललन कुमार, रामाश्रय यादव, बानालाल यादव, निरंजन कुमार, राम बहादुर यादव, राम कुमार, विवेकानंद यादव, गोपाल कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

सांसद ने बाढ़ प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को समस्याओं के निदान का दिया निर्देश

सांसद ने बाढ़ प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को समस्याओं के निदान का दिया निर्देश

error: Content is protected !!