विदाई समारोह में भावुक हो गये गोगरी के निवर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी
लाइव खगड़िया : जिले के गोगरी प्रखंड कार्यालय में शनिवार को निवर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास का विदाई तथा नव पदस्थापित बीडीओ अजय कुमार का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर संबोधित करते हुए अपर अनुमंडल पदाधिकारी चन्द्र किशोर सिंह ने अजय कुमार दास व उनके परिवार के लिए मंगलकामना व्यक्त करते हुए कहा कि यहां के कार्य अनुभव से आगे उनसे और भी बेहतर कार्य के प्रदर्शन की उम्मीद किया जा सकता है. वहीं वर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष को शुभकामना देते हुए कहा कि इनके द्वारा किया गया कार्य सराहनीय रहा है.
विदाई समारोह में निवर्तमान बीडीओ अजय कुमार दास ने भावुक होकर सभी गिले-शिकवें को भूल जाने की बात कहते हुए कहा कि गोगरी प्रखंड के लोगों का मिला प्यार वे कभी भूला नहीं पायेंगे. वहीं अंचल अधिकारी रविन्द्र नाथ ठाकुर, गोगरी मुखिया प्रतिनिधि मंजेश यादव, बौरना मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद नासिर इकबाल, बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, प्रभारी पर्यवेक्षक असद उल्लाह शाद, रंजीत कुमार, लेखा सहायक चन्दन कुमार, पसराहा के मुखिया प्रतिनिधि अमरेश कुमार सिंह, आवास सहायक सुनील कुमार पासवान, अभय कुमार, प्रीतम कुमार, सुरेश कुमार, सुमन कुमार यादव, प्रधान लिपिक नाजिर अमित कुमार, स्वच्छ बिहार अभियान के मुरारी शर्मा ने शॉल, डायरी,रॉली, पेन्टिंग सहित अंग वस्त्र इत्यादि देकर सम्मानित किया. मौके पर दीपक कुमार, चुनचुन कुमार सिंह, अमरेश कुमार, सुमन कुमार, कुणाल कुमार, नीतीश कुमार आदि भी उपस्थित थे.