
मां कात्यायनी स्थान की मिट्टी का अयोध्या राम मंदिर के भूमि पूजन में होगा उपयोग
लाइव खगड़िया : विश्व हिंदू परिषद् एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा शक्ति पीठ मां कात्यायनी स्थान से मिट्टी लेकर मंदिर के पुजारी के द्वारा उसका पूजन कराया गया. साथ ही अगुवानी घाट के उत्तर वाहिनी गंगा से गंगा जल भी विधिवत पूजन कर संचित किया गया. मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक अभिनव उदित ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण नें जिला का भी अमूल्य योगदान रहेगा. जिसको लेकर प्रांत विश्व हिंदू परिषद के निर्देशानुसार जिले के शक्ति पीठ की मिट्टी एवं गंगाजल भेजा जा रहा है. जिसका उपयोग 5 अगस्त को हो रहे भव्य राममंदिर के भूमि पूजन में किया जाना है. वहीं नीलकमल दिवाकर ने कहा कि मंदिर निर्माण में कार्यकर्ता तन मन व धन से अपना योगदान देंगे.
जल एवं मिट्टी संग्रहित करने के दौरान अजित साह, शंकर मंडल, मोहित किसन, विजय पोद्दार, गोपाल पासवान, पिंकू सिंह, अजित राम, सुजीत कुमार, राजीव राम, अरुण राम, गुंजन मंडल, बमबम कुमार, सन्नी कुमार , प्रिंस कुमार आदि उपस्थित थे. मामले पर धर्मेंद्र शास्त्री, अंजनी कुमार संजय वर्मा, गौतम सिंह, केशव कुमार ,रतुल कुमार सोनी, गौतम यादव, परिमल प्रियदर्शी, विवेक भारती आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है.