विभिन्न मुद्दों को लेकर युवा राजद के प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में बैठक
लाइव खगड़िया : कोरोना संक्रमण काल में आमजनों की समस्या सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर युवा राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता चंदन यादव की अध्यक्षता में उनके आवास परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान सोशल डिसटेंसिंग का भी ख्याल रखा गया. मौके पर सदर प्रखंड के विभिन्न जर्जर सड़कों पर बरसात में जलजमाव से लोगों को आवागमन के दौरान होने वाली परेशानी, बीते दिनों शहर में नाला में डूबने से एक छः साल की बच्ची के मौत का मामला सहित जिले में कोरोना संक्रमण का बढ़ता मामले की बीच जांच की धीमी रफ्तार पर आक्रोश व्यक्त किया गया. वहीं प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा लॉकडाउन के दौरान की फीस एवं मकाम मालिक के द्वारा रेंट और बिजली बिल मांगे जाने का मामला भी उठाया गया.
बैठक के दौरान राजद नेता ने कहा कि इन सभी मुद्दों की तरफ यदि एक सप्ताह के अंदर सार्थक पहल नहीं की जाती है तो आंदोलन करना बाध्यता बन जायेगी. मौके पर विकाश कुमार साह, शुभंकर यादव, गुलशन यादव, राजद सदर प्रखंड सचिव गोविंद पासवान, बछौता पंचायत अध्यक्ष बसंत तांती, बिक्रम कुमार, रवि कुमार, मिथलेश यादव, मोहन यादव, हाकीम कुमार, राजनेती यादव, तरून कुमार, चंदन यादव, सिंटू यादव, मोहित यादव आदि उपस्थित थे.