
जिला सहकारिता पदाधिकारी संजय मंडल की मौत, शोक की लहर
लाइव खगड़िया : जिला सहकारिता पदाधिकारी की मौत की खबर से विभाग व प्रशासनिक महकमे में शोक की लहर दौड़ गई. मिली जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय संज़य मंडल कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. इसी बीच गुरूवार की देर शाम उनकी तबीयत कुछ ज्यादा बिगड़ गई. जिसके उपरांत उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
जिला सहकारिता पदाधिकारी संजय मंडल मूल रूप से भागलपुर जिले के पीरपैंती के निवासी थे. वे करीब एक साल से जिले में पदस्थापित बताये जाते हैं. उनके निधन पर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष व पुलिस अधीक्षक मीनू कुमार ने दु:ख प्रकट किया है. उधर बिहार सरकार के सहकारिता विभाग ने भी संभावित कोविड संक्रमण से अपने एक पदाधिकारी के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है. इधर डीएम के द्वारा जानकारी दी गई है कि आईसीएमआर के अनुसार मृत व्यक्ति की टेस्टिंग नहीं की जानी है. जबकि उनके परिवार के सदस्यों का कोविड टेस्ट कराया जायेगा.