Breaking News

…और डीएम जल मार्ग से सोनमंखी घाट से चलकर पहुंचे उसराहा




लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष बुधवार को जल मार्ग से भ्रमण करते हुए जिले के बेलदौर प्रखंड के उसराहा पहुंचे. डीएम के आने की सूचना पर प्रखंड स्तरीय अधिकारी कोसी नदी के उसराहा घाट पर उनकी अगुवाई करने का इंतजार कर रहे थे.

एसडीआरएफ के वोट सर्विस का उपयोग करते हुए डीएम अलौली प्रखंड के सोनमंखी घाट से वोट से यात्रा करते हुए बीपी मंडल पुल उसराहा पहुंचे. जहां से वे सड़क मार्ग से तेलिहार एवं बोबिल पहुंचकर विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. 

नदी मार्ग से भ्रमण करने के बाद डीएम ने बताया कि बेलदौर, चौथम एवं अलौली प्रखंड में कोसी व बागमती नदी उफान पर है और बाढ़ का पानी फैल रहा है. उन्होंने बताया कि तीनों प्रखंडों के कई गांव बाढ से प्रभावित हुए हैं. वहीं बाढ़ पीडितों की सुविधा के लिए सामुदायिक किचेन की शुरुआत करने की जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि बाढ़ प्रभावित टोले-मोहल्ले एवं गांवो में आवाजाही के लिए अंचलों के द्वारा नाव की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही उन्होंने जिले के सभी तटबंधों को सुरक्षित बताते हुए कहा कि कुछ जगहों पर बांध पर रेन कट की शिकायते  मिली है, जिसे अविलंब मरम्मत कर दुरुस्त कर लेने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों को दिया गया है.

Check Also

सांसद ने किया बेलदौर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

सांसद ने किया बेलदौर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

error: Content is protected !!