मंदिर में लाउडस्पीकर लगाने गये युवक की करंट लगने से मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के लगार पंचायत के छोटी लगार शिवमंदिर परिसर में करंट लगने से करना गांव के 23 बर्षीय युवक नीतीश कुमार सिंह की मौत हो गई. बताया जाता है कि वे सावन की सोमवारी को लेकर मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने के लिए गया था. वहीं विद्युत कनेक्शन करने के दौरान नीतीश कुमार सिंह खुद बिजली के तार के संपर्क में आ गया.अपने बाजा को कनेक्ट कर रहा था. अचानक बिजली का करंट लग गया.
घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए सीएचसी परबत्ता लाया गया. जहां सीएचसी प्रभारी डॉ पटवर्धन झा ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक के मौत की खबर पर मृतक के पिता राजेश सिंह, माता गीता देवी और उसके भाई व बहन मौसम कुमारी आदि के चित्कार से अस्पताल का माहौल गनगीन हो गया. साथ ही करना गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. बताया जाता है कि मृतक बहुत ही मिलनसार स्वभाव का था तथा बिजली मिस्त्री का कार्य भी कर लेता था.