लाइव खगड़िया : कोविड जांच को लेकर विभिन्न तरह की चर्चाओं के बीच एक राहत की खबर है. जिले में कोरोना संक्रमण की जांच में तेजी लाने के मद्देनजर लेकर सदर एवं गोगरी अनुमंडल में भी मंगलवार से प्रारंभ हो जायेगा. बताया जाता है कि इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और जिले को राज्य स्तर से रैपिड एंटीजन किट भी प्राप्त हो गया है.
मामले पर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया है कि कल मंगलवार से अनुमंडल अस्पताल गोगरी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खगड़िया में रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से लक्षण युक्त व्यक्तियों की जांच शुरू हो जायेगा और एंटीजन किट से परिणाम उसी दिन प्राप्त हो सकेगा. जांच के लिए अस्पताल जाकर पंजीकरण कराना होगा. साथ ही उन्होंने लोगों से अनावश्यक भीड़ नहीं लगाने की अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी का अन्य माध्यम से जांच हो चुका हो तो वे पुनः टेस्ट नहीं कराएं. ताकि अन्य लोगों को भी इस सुविधा का लाभ मिल सके. वहीं उन्होंने बताया है कि शहरी क्षेत्र में मोबाइल टीम की भी प्रतिनियुक्ति की जायेगी. साथ ही डीएम के द्वारा लोगों से सर्दी, खांसी, बुखार आदि का लक्षण महसूस होने पर खुद को घर मे ही आइसोलेट करने और उसके बाद अपने नजदीक के अस्पताल से संपर्क करने की अपील किया गया है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
