लीक से अलग चलकर इस कोराना वॉरियर्स ने कायम कर दी एक मिसाल
लाइव खगड़िया : कोरोना संक्रमण जैसे वैश्विक महामारी के इस दौर में एक तरफ मेडिकल सेवा से जुड़े लोग कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीजों को सेवा प्रदान करने में लगे हुए हैं. इस क्रम में कुछ को खुद भी संक्रमण के दौर से गुजरना पड़ा है. बावजूद इसके उनके सेवा भाव में कोई कमी नजर नहीं आ रही और जरूरत पड़ने पर मरीजों की जिन्दगी बचाने के लिए वे लीक से हटकर चल एक मिसाल भी कायम कर रहे हैं.
ऐसे ही कोराना वॉरियर्स में एक नाम जिले के सदर अस्पताल के प्रबंधक शशि कांत कुमार का आता है. दरअसल ड्यूटी के दौरान अपने फर्ज को निभाते हुए कुछ दिनों पूर्व वे खुद कोराना वायरस से संक्रमित हो गये थे. जिसके बाद उन्होंने ना सिर्फ कोरोना को मात दे दी बल्कि कोरोना संक्रमितों की सेवा भाव में उसी जोश व जुनून के साथ जुट गये. इस बीच उन्हें अपने दादा के इलाज क्रम में पटना जाना पड़ा. जहां उन्हें सूचना मिली कि जिले का एक व्यक्ति AIIMS में कोरोना से जंग लड़़ रहा है और उन्हें प्लाजमा थेरेपी की जरूरत है. ऐसे में शशि कांत कुमार परिजनों को बताये वगैर ही AIIMS पहुंच गये और वहां उस कोराना संक्रमित मरीज के लिए प्लाजमा डोनेट कर गये. उल्लेखनीय है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज के लिए उस व्यक्ति का ही प्लाज्मा लिया जाता है जो कभी कोरोना संक्रमित रहा हो और अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव हो.
बहरहाल कोरोना के खिलाफ जंग में सदर अस्पताल के प्रबंधक शशि कांत कुमार के जज्बे व जुनून की जिले भर में चर्चाएं हैं. उधर शशि कांत के पहल की प्रशंसा करते हुए जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने कहा है कि कोविड के विरूद्ध संघर्ष में उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से एक नये आयाम को तलाशा है. साथ ही डीएम ने कहा है कि समाज के प्रति हम सब की ऐसी जिम्मेदारी बनती है. उधर एसपी मीनू कुमारी ने भी शशि कांत के पहल की प्रशंसा की है.