Breaking News

पूर्व विधायक का आरोप, Covid19 जांच के लिए दर-दर भटक रहे हैं लोग




लाइव खगड़िया : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बिहार राज्य मंत्री सह पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिले के बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि कोविड जांच जिले के अंदर सही ढंग से नहीं हो पा रहै है और जो लोग जांच कराना चाहते हैं उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा.

वहीं उन्होंने बताया है कि सीपीआई नेता बिंदेश्वरी साह जब सदर अस्पताल में जांच करवाने के लिए गए तो वहां उनका जांच नहीं हो पाया. ऐसे में उन्होंने जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष से फोन पर बात की तो उन्हें सदर अस्पताल भेजने को कहा गया. बावजूद इसके उनका जांच नहीं हो पाया है. बताया गया है जब विंदेश्वरी साह सदर अस्पताल पहुंचे तो वहां जांच की कोई व्यवस्था नहीं थी. 

पूर्व विधायक ने सत्यनारायण सिंह ने सिविल सर्जन पर भी फोन नहीं उठाने का आरोप लगाया है. उन्होंने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि जब एक राजनीतिक कार्यकर्ता की जांच नहीं हो पा रही है तो एक आम आदमी की परेशानियों को सहज ही समझा जा सकता है. साथ ही उन्होंने बिहार सरकार से जिले के अंदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर सदर अस्पताल तक जांच की व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग करते हुए कहा है कि ताकि आम लोग भी समय रहते अपनी जांच करा सके.

Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!