निचले इलाके में घुसा बाढ़ का पानी, कोसी व बागमती खतरे के निशान से ऊपर
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : गंगा का जलस्तर बढने के साथ नदी का पानी नये क्षेत्रों में फैलने लगा है. जिले के परबत्ता प्रखंड के आधा दर्जन पंचायतों के दियारा इलाके में गंगा के पानी का फैलाव तेजी से होने की खबर है. अगुवानी – राका जीएन बांध के पास पानी धीरे धीरे सटने लगा है और खेतों में लगी भदई फसल डूबने लगा है
जबकि बेलदौर प्रखंड के कई पंचायतों के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से लोग घर छोड़कर ऊंचे स्थानों पर जाने लगे हैं. मिली जानकारी के अनुसार बेलदौर के कुर्वन पंचायत, दिघोन पंचायत,वइतमादि पंचायत, चोढली पंचायत, कंजरी पंचायत, बलैठा पंचायत, मेहनाथ नगर पंचायत सहित पिरनगरा पंचायत के निचले इलाके में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. वहीं पशु पालक अपने मवेशी को ऊंचे स्थान लेकर जा रहे हैं और प्रखंड क्षेत्र के करीब सौ एकड़ से अधिक धान की फसल डूब कर बर्बाद हो चुका है.
उधर प्रखंड प्रमुख विकास कुमार ने बताया है कि बेलदौर प्रखंड में बाढ़ की स्थिति धीरे धीरे दयनीय होती जा रही है. जबकि बेलदौर के सीओ अमित कुमार ने बताया है कि कुर्बन पंचायत में बाढ़ का पानी फैलने की खबर मिल रही है, जिसका मुआयना किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया है कि प्रशासन के द्वारा बाढ़ से निपटने के लिए सारी तैयारी पूरी की जा चुकी है. मामले पर कार्यपालक अभियंता गोपाल चन्द्र मिश्र ने बताया कि कोसी एवं बागमती नदी के जलस्तर में गिरावट शुरू है. शुक्रवार को दोनों नदियों के जलस्तर में कमी दर्ज की गई. हालांकि दोनों नदियां अब भी खतरे के निशान से ऊपर है. दूसरी ओर गंगा एवं बूढ़ी गंडक नदी के जल स्तर में वृद्धि जारी है. लेकिन राहत की बात ये है कि गंगा एवं बूढ़ी गंडक नदी खतरे के निशान से नीचे बह रही है.